Unlock-3: 5 August को खुलेंगे Gym, Yoga centre, Health Ministry की Guideline | वनइंडिया हिंदी

2020-08-03 1,668

The government has allowed gymnasiums and yoga institutes to lift shutters from August 5 under the third phase of unlocking the Covid-19 lockdown. As per the guidelines issued by the Ministry of Home Affairs (MHA), yoga institutes and gymnasiums located in Covid-19 containment zones shall not be permitted to open.Elderly people above the age of 65 years, people with co-morbidities, pregnant women and children below the age of 10 years have been directed not to use gymnasiums or yoga institutes in closed spaces.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इसके लिए कड़े-निर्देशों का पालन करना होगा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सिलसिले में सोमवार को गाइडलाइन जारी की है, सरकार ने स्पष्ट किया है SOP का पूरा ध्यान रखना होगा जिसके तहत मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना आता है,आपको बता दें कि कोरोना वायरस कहर को देखते हुए आनलॉक वन और टू में जिम और योगा सेंटर को बंद रखा गया था।

#Unlock-3.0 #Coronavirus #Gym #YoagCentre

Free Traffic Exchange